यीशु का नाम है , सारी ज़मीन पर,
जिससे हम पाते उद्धार (2)
वह दुनिया में आया , लहू बहाया , मुक्ति जहान को दिया,
हमको बचाने , खुशी दिलाने , यीशु सलीब पर मुआ ।
आसमान के नीचे, लोगों के बीच में,
कोई दूसरा नाम नहीं है,
बाइबल पढ़ो लोगों, दुआ करो तुम,
यीशु जल्दी आनेवाला है
जागते रहो और प्रार्थना करो तुम,
यीशु जल्दी आनेवाला है ।
जो लाये ईमान अब यीशु के नाम पर,
ज़िन्दा हमेशा रहेगा वह मार्ग है,
वह ही सत्य है,
वह ही अनन्त जीवन है ।