यीशु आ घर दिल मे तू बना
दिल मेरा सुना तेरे बिना
दुनिया में सचची खुशी नहीं
मुशकील में मेरी है जिदंगी।
बेचैन दिल की पुकार है
तुझ बिन ये जीवन लाचार है
तुझ से प्रभु मुझको आस है
तुझमे वो पयार ही पयार है
तुझ बिन भलाई मेरी नहीं
प्रभु तेरे जैसा कोई नहीं।
जीवन की हालत पे रो पडूॅ
तू ही बता यीशू कया करूॅ
दुनिया की खुशियॉ गम से
भरी धोखा ही धोखा है हर कहीं
ठोकरे अब मै न खाऊॅगा
दुनिया में दिल न लगाऊँगा।
तुझसे अलग जिंदगी नहीं
तुझसे है जीवन की हर खुशी
अब मै न जीवन गवाऊॅगा
तेरे लिए ही मै जाऊँगा