यहाॅ तक मुझे चलाया ,
यहाॅ तक मुझे सम्भाला।
मेरा यीशु कितना भला है
वो मेरे लिय पर्याप्त है-2
मेरे सारे पापों को बोझ
उठाया दी भुझो रिहाई
मेरे लिय क्रूस पर जानकर,
मेरे यीशु कितना भला है .......2
मेरी जरूरतों को जानकर
सवर्ग झरोखे खोल कर,
सब भरपूरी से देने वाला,
मेरा थीशु भला चरवाहा.... ......2
बह कभी न छोड़ेगा
न कभी भी न त्यागेगा,
कभी भी न भूलेगा, मसीहा
मेरा यीशु कितना सच्च है .. ....2
यीशु मेरा जल्दी आयेगा
अपने सीने से लगायेगा,
मुझे सारे ऑसू पोंछगो वहीं
मेरा थीशु कितना प्रेमी हो