उस दिन का मुझे इंतज़ार है -2
जब मरी खुदावंद से मुलाक़ात होगी,
जब दिल से, दिल की खुल के हर बात होगी
उस दिन का मुझे इंतज़ार है-2
जब येसु बादलों पे आयेंगे
जब लोगों के घुटने टिक जायेंगे
तब येसु होगा, इस जग का त्राता
मरी आस यही है, वो जल्दी आता
वो न्याय करेगा धर्म से
अपने तख़्त पर बैठ के
मुझे येसु मसीह से प्यार है