तुझको यीशु भर देगा आशीषों से
एक ही वो तो सहारा हे
कष्टों और आँसूओं में।
समुद्र में भी वह राह खोलेगा
बाँह पकड़कर चलाएगा
हर दरवाज़ा बन्द होने पर भी
उसका द्वार बन्द ना होगा कभी
हमारे वायदों का भरोसा नहीं
उसके वायदे कभी टलते नहीं
आकाश और धरती टल जायेंगे
उसके वचन कभी टलेंगे नहीं
रोगों और दुःखों से तुम हो परेशान
बोझ से दब के कराह रहे हो
कोढे उसने खाये चंगे हुए तुम
वचन से तुमको छुड़ा लेगा।