तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन की पानी है (2)
खाता रहू पिता रहू
तेरी ही महिमा जाता रहूं (2)
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है (2)
मुझको मिली है ज़िंदगानी है २
तेरी ही दी क़ुर्बानी है २
तूने नया मुझे जीवन दिया
तेरे लहू की निशानी है २
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है (2)
ओ येशुआ तू आ
आजा रे (4) (repeat)
मेरे सर पे हाथ तेरा (2)
देता है हर पल साथ मेरा (2)
जाता रहूं में तेरी बंदगी में
तू है यहोवा बाप मेरा
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है (2)
वडा किया उसकी सब के साथ
सड़को पे थामे येसु मेरा हाथ
रखेगा वो मुझको दिलसे लगाके
अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप
तू मेरे जीवन की रोटी है
मेरे जीवन का पानी है (2)