तू ही मेरे आड़ है, तू ही मेरे ढाल है,
तू ही मेरे रहने का स्थान,
तुझसे है जीवन मेरा,
तुझ में ही आशा मेरी,
है प्रभु येशु महान
येशु - येशु - येशु - येशु - येशु
तूने है घेरा मुझे, आगे से,
पीछे से-, ऊपर से-, नीचे से,
संग संग रहता मेरे - 2
अकेला ना छोड़ा मुझे - 2
सींकट में जब दू दुहाई,
सुन लेता है तू मुझे