तेरी जय हो, जय हो प्रभु
हर दिन सुबह और शाम
तेरी जय हो जय हो प्रभु
आज, कल ओर हरदम (2)
तू प्रभु कृपालु हे,
तू बड़ा दयालु है
विलंभ से क्रोध करता है
तू करुणा निधान है (2)
तू हमारे साथ है,
तू बड़ा सामर्थी है
उद्धार करने में पराक्रमी है
प्रेम का तू सागर है (2)
तू प्रभु विश्वासु है,
तू अधर्म को धोता है
क्षमा गुनाहों की करता है
तू प्रभु महान है। (2)