तेरी आत्मा नित रहे मेरे मन में
तेरा नाम गाता रहूँ हर पल में।
तेरा प्रेम मेरे अन्दर खिलना है
बुराई से मुक्त होके जीना है।
पाप का स्वभाव सब दूर होना हे
प्रभु आत्मा के संग चलना है।
जीवन जल, नदी जैसा बहना है
क्रूस तले देश को आना है।
वरदान, फल सब दिन बढ़ना है।
सेवा कर दौड़ पूरी करना है।
अदन जैसी संगति में बढ़ना हे
यीशु की आवाज़ सुन के झूमना है।