तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु
पूरी तौर से अभी
तेरे ही समान होने के लिए
मेरे जीवन में काम कर तू प्रभु।
दल-दल की कीच से मुझे उभारा
चट्टान पर खड़ा कर दिया तेरे लिए
क्षमा किया है तमाम पापों को
स्मरण करता हूँ कि मैं मिट्टी ही हूँ
कलवरी पर बलिदान हुआ तू
दान और दाता हे तू मेरे लिए
विश्वास में स्थिर रहूँगा
और तुझसे ज़्यादा प्रेम करूंगा।
टूट हुआ मन चाहता है तू
कठोर कर दिया मैंने पिछले दिनों में
नया बनाया दया करके
स्वर्गीय स्थानों में बैठा दिया।