तेरे गुम सब खुशी में बदलेगा
तेरी फिकरें आँसू दुख सब हर लेगा
रोना न बेटे, रोना न बेटी।
बीती बातों को बिसरा दे,
उन पर क्या रोना,
यीशु करेगा, काम नया
अब तू देखेगा, व्याकुल न होगें
व्याकुल न होंगे मेरा यीशु थाम लेगा।
पावन हृदय चाह रहा
खेदित मन को थाम रहा
घाव मेरे सब बाँध रहा
आँसू पोंछ रहा (तेरे)।
व्याकुल न होंगे। (2)
सहने के बाहर कष्टें में
कभी न छोडेगा
सहने की शक्ति देगा
बचने की राह देगा
व्याकुल न होंगे (2)
अच्छी दौड़ हम दोड़ेंगे,
विश्वास को थामेंगे,
धर्म मुकुट हम पायेंगे,,
प्रिय यीशु आकर देगा।
व्याकुल न होंगे (हम)
व्याकुल न होंगे मेरा यीशु थाम लेगा।