तेरा फजल मेरे लिये काफी है
तेरे लहू से मिली मुझे माफी है
तारीफ हो खुदा के बर्रे की
तारीफ हो खुदा के बर्रे की
मेरा फ़िदिया देने वाला
जिन्दा है, जिन्दा है
मेरी हयात का बानी
जिन्दा है, जिन्दा है जिन्दा है
मेरी शिफ़ा का मम्बा
यीशु है यीशु है
मेरी नजात का चश्मा
यीशु है यीशु है यीशु है
घूरे से उठाया मुझको
यीशु ने यीशु ने
पापों से छुड़ाया मुझको
यीशु ने यीशु ने यीशु ने