तन मन और धन उसे दो
अपने यीशु को सब कुछ दो
क्योंकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है
जीती आत्मा का दान उसे दो
गूर यीशु के बनना चाहो
कुछ करके दिखाना होगा
ख़ुद बचना ही काफी नहीं है
औरों को बचाना होगा (2)
दिल में पहली जगह उसे दो। अपने यीशु
गुर यीशु की सेवा करोगे
अपनी आशीषें वह तुमको देगा ,
और पाप की सेवा करोगे
हरगिज्ञ नहीं माफ करेगा (2)
उसके लहू से दिल धो लो।
गुर यीशु को अपना कहना
जैसे कांटों की राहों पर चलना
और सच्चे मसीही बनना
संग क्रूस पर उसके मरना (2)
जिन्दा रहने की शक्ति ले लो।