सृष्टि करता येशु मेरे
युगों के प्रभु येशु मेरे
उन्चा है तेरा नाम्
सतुती पे विराजमान
चांगा करने वल
राजाओ का रजा
आता हु तेरे चरणो में
पवित्र परमेश्वार
तेरी आराधना कर
सामर्थी परमेश्वार
तेरी वन्दना कर
मेरा तू दृढगढ शरणस्थान
मेरा तू आसरा मेरी चट्टान (2)
आदार के योग्य है तु
सतुती के योग्य है तु
तेरी ही महिमा मई कर
तेरे ही राहों पर मुझे चल
तेरी ही मार्गो को मुझे दिखा (2)
घर अँधेरा हो और तराई भी ह
च मेरे संग है सदा