प्यार तेरा किरदार है,
किस्से तेरे हजार है --(2)
आया ज़मीन पे मेरे लिए
अदभुत येशु तेरा प्यार है
अंबर का बादशाह
धरती पर आया है
तू नाज़ीर है, तू नाज़ीर है
अब यहाँ पे तू हाजिर है --(2)
सच्चा प्यार तूने दिखा दिया,
मेरे पापों को उठा लिया --(2)
ज़मीन से स्वर्ग का रास्ता
तूने येशु दिखला दिया
राजाओ का तू राजा
उद्धार तूने किया
तू नाज़ीर है, तू नाज़ीर है
अब यहाँ पे तू हाजिर है --(2)
येशु मसीहा है सबको बताओ,
उद्धार उसी में है सबको सुनाओ --(4)
तू नाज़ीर है, तू नाज़ीर है
अब यहाँ पे तू हाजिर है --(4)