पावन प्रभु तुम, शरण तिहारे
यीशु भक्त हम आये हैं - 2
तुम बिन डूबे सब नर नारी
यीशु तेरे चरण आये हैं
ना हमें चौन यहाँ, कोई नहीं कहे अपना
यीशु नाम नाम भाये - 2
हर पल दुख है यहाँ, पाप अंधेर जहाँ
यीशु यीशु दिल पुकारे - 2
तुम चरवाहे मेरे, भेड़ें हम हैं तेरी
भूख और प्यास नहीं लागे - 2
तुम ही द्वार अंधेरे में, ज्योति बने
ले चलो घर पिता के - 2
तुम ही मार्ग, सत्य और जीवन हो प्रभु
मृत्युंजय तुम्ही हमारे - 2
मरके मरण विजय पाने वाले तुम्हीं
जीवनदाता यीशु प्यारे - 2