पैदा हुआ है मसीह ऐ जहां
खुशियाँ मनाएं हम आज यहाँ --(2)
दूत है गाते मंगल गीत,
हवा सुनती है संगीत --(2)
गूंज उठा है सारा जहां,
खुशियाँ मनाएं हम आज यहाँ --(2)
गौशाला में जन्म लिया
दूतों ने संदेश दिया --(2)
चमक उठा पूरब तारा
खुशियाँ मनाएं हम आज यहाँ --(2)
उसका ही उद्धार हुआ
जिसनें यीशु से प्यार किया --(2)
बच रहा है पापी ये जहां
खुशियाँ मनाएं हम आज यहाँ --(2)