ऊंचे आसमानों में
स्वर्ग के कोने कोने
स्वर्ग के सारे दूतो-संतो
यहोवा की स्तुति करो
सूरज चाँद सितारे,
सारे मिलके पुकारें
ठंडी हवाएं, बादल सारे
यहोवा की स्तुति करो
पृथ्वी के सारे लोगो
परमेश्वर के भक्तो
सारी सृष्टि सारी रचना
यहोवा की स्तुति करो
पर्वत, पक्षी, पानी
और भयंकर आंधी
सब बूढ़े सब बालक मिलकर
यहोवा की स्तुति करो
क्योंकि यहोवा महान है
सबसे ऊंचा नाम है
महिमा भी ऊंची, शान प्रभु की
ऐसी उसकी शान है