ओ हो प्यारी रात ओ हो न्यारी रात
पुनीत है आगमन
ओ हो शांति रात, खुशी की रात
हमारी रत आई हे।
ओ हो बेतलहेम में आज
यीशु का जन्म हुआ
हम करें शान्ति दूत के लिए दुआ
बखान कर रहें हैं दूत स्वर्ग के
न आयेगी दोबारा ऐसी रात।
ओ हो अन्धकार में
कहीं से आई रौशनी
जो कभी न खोयगी
वो छाई रौशनी
सभी के दिल में
आस का दिया जला
न आयेगी दोबारा ऐसी रात।
ओ हो हर तरफ
खुशी के राग गूंजने लगे
राजा यीशु को जमी
पे पूजने लगे
मिटे हमारे कष्ट
सुख मिला हमें
न आयेगी दोबारा ऐसी रात।