नित्य स्नेह से मुझे प्रेम किया ........2
माॅ कि प्रेम से भी बढ़कर ।
दुनिया के प्रेम से भी बढ़कर,
तुझको छोड़कर जाऊंगा नहीं ..... ....2
तेरे साथ हमसे जीऊंगा,
सत्य साक्षी होकर जीऊंगा।
नित्य उद्धार से मुझे मुक्ति दी
एक ही रक्षक यीशु से ,
सर्वा रक्षक यीशु से।
तेरे साथ रहने आप जैसे बनने ........2
तुझे देता हूॅ सम्पूर्ण से ,
संपूर्ण मन से देता हूॅ।
अनंत राज में मुझे ले जाने .... .. 2
आकाश मण्डल में आयेगा,
यीशु राजा होकर आयेगा।
आराधना करूं,धन्यवाद करूं ..2
स्वर्ग राज्य में यीशु को,
सत्य खुदावंत यीशु को ।