मन मेरे न हो निराश
तू न धीरज हार,
प्रभु ने तुझे है गले लगाया
छोड देगा क्या
मन मेरे न हो निराश
तू न धीरज हार
परमेश्वर ने अपना पुत्र यीशु दे दिया
उसके साथ सबकुछ क्यों न देगा
हिज़िकिया को चंगा करके
पन्द्रह साल बढाया
मुझे भी दीर्घायु करेगा
मूसा को दर्शन देकर
इस्राएल को छुड़ाया
मुझे भी छुड़ायेगा
गौशाला में जन्मा
क्रूस पर मारा गया
तीसरे दिन जी उठा
यीशु राजा बादलों पर आयेगा
उसके साथ राज्य करूँगा
गाँव-गाँव जाकर
राज्य का प्रचार किया
में भी प्रचार करूँगा
अंधे बर्तलमइ की
आखें खोल दीं
मेरी भी छूयेगा