कौन जाएगा कौन जाएगा
कौन जाएगा कौन मेरे लिए
प्रभु तू मुझको भेज मैं जाऊँगा
बगैर कोई जाए वहां
वे कैसे लाएं ईमान
बगैर लिए मेरा नाम
वे कैसे पाएं नजात, कौन जाएगा
खेत पक चुके हें
मज़दूर तो थोडे ही हैं
कटनी के लिए खेतों में
कौन जाएगा, कौन जाएगा
चरवाहे बिन ये मेरी भेड़ें
भटक रही हैं अनजान
मेरी भटकी भेडों को कौन
चराएगा कौन जाएगा
हे भारत के विश्वासियों
क्या तुम जाओगे
उन लाखों करोडों लोगों तक
क्या तुम जाओगे कौन जाएगा...