खुल जाएँगी किताबें
जब भी हिसाब होगा,
इन्साफ का तराज़ू
यीशु के हाथ होगा।
जो भी तू कर रहा है
यीशु वो देखता है,
हर पल का तुझको इन्सां
देना हिसाब होगा। इन्साफ....
आजा अभी भी मुड़कर,
यीशु बुला रहा है,
वरना ये याद कर ले,
तेरा ही नाश होगा। इन्साफू...
यीशु को तू अपनाले,
उद्धार का ये दिन है,
आज हे वो मुक्तिदाता,
कल न्यायधीश होगा। इन्साफू...