खुदा का बेटा यीशु जल्दी आयेगा
ओर क्या भला वो तुझ को भी
तेयार पायेगा?
मुए और ज़िन्दा
सब जलाल पायेंगे,
पलक की एक
झपकी में उठाए जायेंगें?
तो ये बता क्या
तू भी उठाया जायेगा
पौलूस पतरस और
यूहन्ना तो तैयार थे
इमान में तमाम
वो पायेदार थे,
इमान क्या तेरा भी
वेसा पाया जायेगा?
और क्या भला.....
हम्दो सन्ना होगी उसकी वहाँ पे
हर लम्हा, हाल्लेलूयाह
एक गीत नया गायेंगे वहाँ,
जलाली ताज सबको ही
पहनाया जायेगा,
और क्या भला......
तौबा करो आगे बढ़ो
है कोई गृर कर्मी,
आयेगा यीशु जल्दी इसमें
कोई शक नहीं,
और सनन््तों के संग
वो हवा में उठाया जायेगा
और क्या भला.....