खुद को चढ़ा दें तो
सेवा कर पाएगें
ख़ुद मर जाए तो
सुख से जी पाएगें।
क्रूस उठाने से
भावना बदल जाएगी
धीरज रखने पर
शान्ति भी मिल जाएगी।
नाम और आदरमान
यीशु नाम के लिए
उसकी महिमा करें
दीन और नम्न बनें।
कल की चिन्ता में
व्याकुल न हो बेटे
अब तक सम्भाला हे
आगे सम्भालेगा।
धन संचय न करो
चोरी हो जाएगा
दे दो प्रभु के लिए
पूरा हो जाएगा।