खाली आया खाली है जाना,
फूलों के समान है मुर्झना
एक बार मरना... फिर है जी उठना
न्याय के लिए खड़ा भी होना,
ज़रूरी है (3)
ज़िन्दगी का यह सफर,
पहुँचाएगा तुझे कबर
जाओगे कहाँ,
तुम अब सोच लो
स्वर्ग या नरक अभी ही चुन लो
खाली...
मुक्तिदाता यीशु है,
ले लो सबको देता है,
पाने शान्ति, आनन्द और ज्ञान
अपर्ण करो अपना ही प्राण
खाली...
करके विश्वास यीशु पर,
जो है मरा क्रूस पर
पाप को मानकर,
करो तुम इकरार,
ले लो बप्तिस्मा छोड़ कर संसार
खाली...