कौन है वो, कौन है वो
जिससे ख़ुदा खुश है
कौन है कौन है
जो सच की राह पे चलता
जो सच के काम करता
जिसके दिल में सच बसता
जिसके लब पे सच रहता
ऐसे बन्दे से ख़ुदा खुश है
जो मित्रों को हानि न देता
जो किसी की निंदा न करता
जो दुष्टों से बैर करता
जो धर्मी से प्रेम करता
ऐसे बन्दे से ख़ुदा खुश है
जो अपने वचन से न हटता
भले हानि ही उठाता
जो ब्याज कभी न लगाता
जो रिश्वत कभी न खाता
जो रिश्वत कभी न खाता
जो रिश्वत कभी न खाता
ऐसे बन्दे से ख़ुदा खुश है