ओ आकाश और सूर्य, चन्द्रमा
स्तुति करो सारा भूमण्डल
यीशु ने तुमसे प्रेम किया
तेरे लिए अपना प्राण दिया
नरक से आत्मा को बचा लिया
अनंत जीवन सबको दिया।
अनुग्रहकारी प्रिय यीशु
धर्मी होकर वह दुःख सहा
हरा दिया बैरी शैतान को
मृत्यु से उसने विजयी हुआ।
दूतों ने सुनाया सुसमाचार
यीशु जी उठा हे ज़रूर
जाकर सुनाओ यह समाचार
बाजे बजाते गाते जय, जयकार।