जंज़ीरों में जकडे हुओं को
जंज़ीरों से मुक्त होना है
घायल हुए सभी लोगों को
कलवरी के पास आना है
प्रभु से नज़र मिलाना है
जागृति की ज्वाला जलने दो
ज्वाला से ज्वाला सुलगने दो।
अन्धेरों में चलने वालों को
ज्योति प्रभु की देखनी होगी।
पापों को श्रापों को
भारत से मिटाना है-मेरे
उत्तर से दक्षिण तक
पूरब से पश्चिम तक
कोने-कोने में जाना हेै।