जाने ना, जाने ना, जाने ना, जाने ना
कोई दर्दे दिल की दवा
या मसीह या मसीह या मसीह, या मसीह
तू ही है मर्ज़े दिल की शिफा।
मेरी अपनी हँसी ने रूलाया मुझे
मेरे अपने गुनाह ने मिटाया मुझे
या मसीह, या मसीह, या मसीह,
तू सुनेगा मेरी दुआ। जाने ना.....
मेरी रातों का कोई सवेरा नहीं
में किसी की नहीं कोई मेरा नहीं
या मसीह, या मसीह,
कोई गहरे गुनाह का किनारा नहीं
कोई मेरे गुनाह का कफारा नहीं
या मसीह, या मसीह,
मेरे मुंजी मुझको बचा। जाने ना.....