जागो रे जागो रे
देश को जगाना है जागो रे।
सैनिकों जागो
देश को जगाना है जागो रे
India में हर जगह
यीशु नाम के लिए जागो रे
जागो रे जागो रे
देश को जगाना है जागो रे
नरकलोक जाने वाले
बेबस लोगों को
क्यों न बचाएँ
नगर नगर गांव गांव
बन्धनों से लोगों को
क्यों न छूड़ायें
माया में स्वर्ग को
भूल जाने वालों को
अब बचाना हे
पाप और धन में जो
फंसे हुए हें
उन्हें बचाना है
खेत पक चुके हैं मज़दूर
की कमी को
जान लो बेटे
कटनी का समय है
सही अवसर हे
जान लो बेटी
यीशु को न जानते ऐसे करोड़ों हैं
अपने देश में
चुप्पी साधे बैठना ठीक नहीं बन्धु जाग उठो आज
चल पडें हम चल पडें देश को जगाने को चल पड़ें।
India में हर जगह यीशु
नाम के लिए चल पढ़ें