इंजील की दुनिया में
हम शम्मा जला देंगे,
दुनिया को मसीहत का
परवाना बना देंगे।
भटके हुए राही को,
राहों का पता देंगे
डूबे हुए माँझी को,
साहिल का पता देंगे।
दूनिया को मसीहत की
हम शान दिखा देंगे।
भारत में मसीहा के
हम फूल खिला देंगे
हर संत मसीहा के
झंडे को फेलादेंगे।
हम ऐसे जवान हैं
जो दुनिया को हिला देंगे।
शैतान के हमलों को
मिट्टी में मिला देंगे
तलवार मसीहा की
दुनिया में नचा देंगे
हम दीन-गरीबों की
तकलीफ मिटा देंगे।