हम जो यहाँ तक पहुंच पाए
तेरे ही कारन प्रभु
हम जो यहाँ तक पहुंच पाए
तेरे ही कारन येशु
सामर्थ नहीं तेरी कृपा है
ताकत नहीं तेरी दया है
जब रोगी में बन गया था
यहोवा राफा बना
जब हार का हुआ सामना
यहोवा निस्सी बना
जब एलशदायी साथ है मेरे
असंभवताएं दूर हो गई
एबेनेज़र मेरे प्रभु
मुझे हाथो मे थामने वाले
यहोवा यीरे बना
मेरे खालीपन को दूर है किया
मुझपर रखता हमेशा नजर
एलरोही मेरे प्रेम का झंडा