हेयीशु राजा, अनंत राजा
करतें आराधना तेरी (2)
वो जो था और जो है
और लौटकर आने वाला है (2)
हालेलुयाह - 8
हज़ारों में वो उत्तम है
अलंकरण सुनेहरा है
चरण उसके प्रतापी हैं
धार्मिकता का वो सूरज है (2)
यहूदा गोत्र का सिंह वो है
पुस्तक खोलने के योग्य है
स्वर्ग में उसकी हुकूमत है
आदि और अंत यीशु ही है (2)