गुनाह की सज़ा जहन्नम, जहन्नम
ऐ गुनहगार तू समझ ले,
यह चीज़ें सारी फानी हैं फानी हें
अनदेखी चीज़ों अब्दी हैं।
यीशु राजा आएगा बहुत जल्दी आएगा
आसमान पर ले जाने को हमको,
यीशु राजा आएगा बहुत जल्दी आएगा
आसमान पर ले जाने को हमको
अब छोड़ दुनिया के
सुखों को, सुखों को
कि उसकी खुशी जाती है,
होगी तमाम जब ज़िन्दगी, ज़िन्दगी
कोई कौड़ी साथ न जाएगी।
दिन तेरे गुज़रे जाते हैं जाते हें
दुनिया के ख़्वाब-ऐ- फूानी में
पेश्तर ख़ुदा के गज़ब से गजब से
तू आ कदमों पे यीशु के।
यीशु के खून के चश्मे को , चश्मे को
देख बहता कलवरी से
गुनाह सब होंगे तेरे दूर, तेरे दूर
उसमें गोता लगाने से ।
मैं तो था बहुत गुनाहगार, गुनाहगार
यीशु ने मुझको किया साफ,
क्यों नहीं आता उसके पास , उसके पास
तू भी हो बिल्कुल साफ