गुनहगारों को देने सहारा
आया चरनी में तारणहारा
मैदानों में दूतों ने गाया
पैगाम खुशी का सुनाया
पैदा हुआ है यीशु हमारा
मरियम की आँखों का तारा
गुनहगारों...
मैदानों में करते रखवाली
चमकी रौशनी खूब जलाली
पैदा हुआ है यीशु जलाली
मरियम की आँखों का तारा
गुनहगारों...
सोना, मुर्र, लोबान चढाते
अपने मुँजी को शीश नवाते
सारे भूखे और प्यासों की धारा
आया चरनी में तारणहारा
गुनहागारों...