घाटियाँ सभी भर डालें हम
पर्वत सारे ढा डालें हम
टेढ़ा है जो सीधा करें
राजमार्ग समतल करें।
राजा आ रहा तैयार हो
यीशु आ रहा आगे हम बढ़ें।
फल न लाते जो, ऐसे पेड़ों को
काटा और आग में, फेंका जाएगा।
गेहूँ को जमा कर, खत्ते में सजा कर
भूसे को आग में, झोंका जाएगा।
उस दिन ये अम्बर जल जाएगा
धरती भी सारी गल जायेगी।
शुद्ध मन से निष्कलंक बन
जीयेंगे प्रभु में, आगे बढेंगे