गर कोई भी छोड़े मुझे,
यीशु कभी न छोड़ेगा।
कभी न छोड़ेगा (2)
कभी भी नहीं छोड़ेगा।। यीशु
माँ वही है, पिता वही हे,
अपने गले, लगायेगा वो
दुःख और तकलीफ, जब आयेंगी
विनती करूँगा मैं, रक्षा करेगा वह।
मेरे लिये, इन्सान बना,
मेरे लिए दुःख भी सहा।
अभिषेक किया, आत्मा से,
वचन से मुझे चलाता है वह।