गाकर स्तुति प्रभु यीशु की,
आनद को साथ नाचे गाएँ हम।
हालेलुय्याह
यीशु का प्रेम कितना महान,
मेरे पापों के लिए किया बलिदान।
यीशु का लहू कितना महान,
पापों के बध॑ंन से छुड़ाता है।
यीशु की ताकत कितनी महान,
शैतानी ताकत को हराती है।
यीशु का नाम कितना महान
छुटकारा चंगाई देता है।