दुनिया ये बातिल ख़त्म होने वाली हे
आखिरी ज़माना अब आ गया है
बादलों में नरसिंगा सुनाई देगा
आसमानी दूल्हा जलाल में आयेगा।
आशा उसने बढ़ाई है।
एक ही पल में सब
मुकददस उड़ के जायेंगे
उड़के जायेंगे, में भी उड़ के जाऊँगा।
नुकसान दुःख बदनामी बढ़ जाने से भी
यीशु पर ईमान रख मायूस न हो कभी
कामिल नजात हिफाज़ञत से पाने को
ज़ोरावर ख़ुदा पर ईमान रखता हूं।
बुलाये हुए बहुत हें बरगुज़ीदाकम
ज़िन्दगी का ताज क्या पाओगे तुम?
आज यीशु आ जाये तो क्या तैयार हो?
कि पास उसके आज ही तुम उड़के जा सको।
तुरही सुनने की अब आ गई घड़ी
आज अभी यहीं न बज जाये कहीं
दुनिया के दुःख सारे ख़त्म होने पर
राज करूँगा यीशु के साथ दुल्हिन बनकर।