दुनिया में तूने बहुत धन कमाया
पर ये धन तेरे काम न आया
झूठा जग है आस है झूठी
सब हे यहाँ पर दो पल के साथी।
ले तू यीशु का प्यारा नाम
बन जायेंगे तेरे बिगड़े काम
ले तू यीशु का प्यारा नाम
सब हैं यहाँ सुख के साथी
दुख में न कोई आये सिर्फ यीशु
तेरा दर्द सारा यीशु ही जाने
बाहें फैलाये वो पुकारे तुझे। लेतू...
अपना बोझ सारा यीशु ने उठाया
सूली पर उसने प्राण दिया
तीसरे दिन वो फिर जी उठा
सारे इस जहां में यीशु ही खुदा
ले तू यीशु...
नाम-3 ले तू यीशु का वरदान