दिल ये चाहे मेरा
संग संग रहूँ सदा
मर्ज़ी हो पूरी तेरी
है ये तमन्ना मेरी।
यीशु मेरे प्यारे सनम्
मन में बसे मेरे हमदम
क्या न किया मेरे लिये
सब कुछ पूरा किया
बोझ मेरा भार मेरा
तू ने मसीह खुद ले लिया।
सागर दया का शान्ति का सोता
करुणा करता तू
दल दल से, खींचा मुझे मेरा हितैषी,
दाता हे तू।
दिल ये चाहे मेरा