दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु
तू ही ने इसे बनाया है
इसमें तू अपना घर बना ले
जिसके लिये यह बनाया है
दुनियाँ की सब चीज़ें निकालकर
इसे पाक-ओ-साफ कर (2)
गन्दगी गुनाहों की तू धोकर
उस खून से जो बहाया है
बहुत साल में रहा तुझसे दूर
लापरवाही ने किया दूर (2)
अनुग्रह दया और प्रेम की आशीष
धीरज धर मुझे दिखाया
जब ध्यान से पढ़ता हूँ वचन
जो राजमार्ग प्रभु ही का है
मार्ग सत्य जीवन
अनन्त और विश्वास
आशा उसने बढ़ाई हे।
पवित्र आत्मा का हो भवन
जीवन की भरपूरी से
हर वक्त हर जगह दूं गवाही
जैसा उसने सिखाया है।