धन्यवाद स्तुति गायें हम
अपने प्रभु की स्तुति गायें
हाल्लुईया स्तुति गायें हम
अपने प्रभु की स्तुति गायें
अच्छा है भला है मेरा येशु अच्छा है
मेरे लिए पर्याप्त है
येरीहो जैसी बाधाएं हो
अगवाई येशु करेगा
डरेंगे नहीं घबराएंगे नहीं
स्तुति से हम जय पाएंगे
लाल समुन्दर जैसी आज़्माईशें हो
येशु तेरे आगे चलेगा
विश्वास से आगे बड़ो तुम
समुन्दर में रसते खुलेंगे
शरीर, प्राण, आत्मा भी
मुश्कील में पड़ जाये तो।
स्तुति गीतों को गाने से
प्रभु से सामर्थ मिलेगी।