धन्य तुझे हम कहते मसीहा,
तूने हमें बनाया,
आशीषों को कंसे गिने हम
वूने हमें बचाया।
कितनी अनुपम घड़ी है,
महिमा हम तेरी गाते
खुशियाँ जो पाई है हमने,
सारे जहाँ को सुनाते
हम हैं तेरी बगिया के फूल,
तूने हमें हें खिलाया।
जीवन के इस सफर में
मुश्किल हज़ारों आती
है साथ आत्मा तेरी
हर क्षण हमें राह दिखाती
काम अनोखे हैं यीशु तेरे,
तूने हमें है बनाया।
तेरे लिए हम जियेंगे,
ये कामना है हमारी
छाया हो तेरी हम पर
यह प्रार्थना है हमारी
धन्य हो यीशु तूने हमको
मुक्ति का सूरज दिखाया!