धन्य धन्य मेरे प्रभु
धन्यवाद यीशु प्रभु
अनगिनत तेरे उपकार का
अद्भुत तेरे प्यार का
पाप से घायल मैं जो पड़ा था
हाथों से अपने उठा लिया
धन्य धन्य मेरे प्रभु
धन्यवाद यीशु प्रभु
अंधेरी तराई में भी तूने
मार्ग को मेरे रोशन किया
धन्य धन्य मेरे प्रभु
धन्यवाद यीशु प्रभु
जीवन के खालीपन को भी तूने
अपनी आशीषो से भर जो डाला
धन्य धन्य मेरे प्रभु
धन्यवाद यीशु प्रभु