देखो प्यार है यह कैसा अजीब
लटका क्रूस पर यीशु मसीह
तेरे पाप सब उठाये हुये देखो...
बाप की गोद में था फरज़न्द हंसी-2
बर्रा प्यारा खुदा का मसीह-2
लटका क्रूस पर वह किस हाल में
बनके दुनिया में आया गरीब। देखे...
शाप और लानत उठाये हुए
मार कोड़ों की खाये हुए
भारी क्रूस ले चला कलवरी
देने तुझ को शिफा ऐ अज़ीज़। देखो...
हाथों पावों में कीलें जड़ी
ताज कांटों का रख के हँसी
मारी बरी धार खून की बही
दी तेरे वास्ते ज़िन्दगी। देखो...
थी ख्वाईश यही बाप की
कुचला जाये जो उसका मसीह
रोग और गृम का मारा वह था
कि कोई देखता तक नहीं। देखो...
मांगा पानी तो सिरका दिया
यीशु बोला यूं पूरा हुआ
अपनी रूह बाप को सौंप दी
सर झुका अपना दम तोड़ दीया। देखो...