दाऊद के नगर में चमका एक तारा --(2)
बेथलेहम के गौशाले में जन्मा येशु प्यारा
ठंढी रातों में कपड़े में है लिपटा --(2)
मरियम का दुलारा चरनी में है जन्मा --(2)
तीनों मजुशी आये, सोना-मुर-लोबान लाये --(2)
दाऊद के नगर में...
तुरही, ढोल बजाए, झूमें नाचे गाये --(2)
आनंदित होकर, खुशियाँ सभी मनाए --(2)
जग रखवाला जन्मा, सारी दुनिया को बताए --(2)
दाऊद के नगर में...