क्रिसमस का ये मौसम प्यारा आओ नाचे गायें,
बाहों में बाहें डालें जायें,
एक जोश दिल में भर दे, दीवाना सब को कर दे,
तू साँसों की लह पे गुनगुनाएं,
ऐ यार तू भी आजा, बजा ले दिल का बाजा,
तू आ जमाने पे छा जा,
कोई डर है ना गम, बस रुके ना कदम,
तूफान दिलों में उठा जा,
जितने भी गम हो तेरे, वो आज भुला जरा,
जीवन बना दे अपना, उमंगों तरंगों भरा,
ये घडी है हँसी, इसको तू खोना नहीं,
कोई साथी तेरा ना हो तुझसे जुदा, तू ऐसा तराना सुना जा,
ऐसा समा कब आए, तू नाच जरा अभी,
दिल जवां रहेगा, हो साथ अपने सभी,
जो नहीं थी कभी, मिली ख़ुशी आज वो,
तेरे जीवन में हो कोई दुख ना कभी,
ऐसा फ़साना बना जा।