छोटी-छोटी जीवन गाड़ी
हाथ से नहीं बनती है
दूरूदूर वो जाती है -2
कैसी अदभुत गाड़ी है
दो स्टेशन होते हैं
स्वर्ग और नरक कहते हैं
मार्ग जो स्वर्ग को जाता है-छोटी...
बाइबल में वो मिलता है
इंजन ड्राइवर नहीं है
पर दो पाँव से चलती है
मौत का घण्टा बजता जब
तब यह गाड़ी रुकती है -छोटी...
ताज और झण्डा वीणा भी
स्वर्ग में हमको मिलेगा
होशन्ना खीष्ट की जय
स्तुति करते जाएंगे -छोटी....
आगर यीशु ड्राइवर हो तो
गाड़ी स्वर्ग को जाती है
अगर शैतान डाइवर हो तो
गाड़ी नरक को जाती है - छोटी....